पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर आज यानी शनिवार को सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। पांच जिलो की 44 सीटों पर वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
सुबह 11 बजे तक करीब 16 फीसदी वोट पड़े हैं। हालांकि, वोटिंग के बीच कूच बिहार और हुगली में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। कूचबिहार में गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की खबर है।
बंगाल के पहले तीन चरण में 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर पिछली बार 80.93 फीसदी वोट पड़े थे. 2016 चुनाव में 44 सीटों में से 39 पर टीएमसी, 2 पर सीपीएम, 1 फॉरवर्ड ब्लॉक, 1 बीजेपी और 1 कांग्रेस जीती थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर टीएमसी 25 सीटों पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे थी.
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए 793 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. कोलकाता और दक्षिण 24 परगना की सीटों पर 101 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. हावड़ा कमिशनेरेट इलाके में 103 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. हावड़ा के ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में चुनाव होना है. उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर जिला में 99 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात है.