अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन की फोन करने की कोई योजना नहीं है।
ट्रंप राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अपने उत्तराधिकारी बाइडन के नाम एक पत्र छोड़ गए थे। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बाइडन ने बुधवार को यह पत्र पढ़ा और बताया कि यह उदारता से भरा है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा था, ‘राष्ट्रपति ने बेहद उदारता भरा पत्र लिखा है, क्योंकि यह निजी है। इसके बारे में मैं तब तक नहीं बताऊंगा, जब तक मैं उनसे (ट्रंप) बात नहीं कर लेता।’ उन्होंने बताया था कि वह ट्रंप से बात करने की योजना बना रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पाकी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘फोन पर बात करने की योजना नहीं है।’ उन्होंने बाइडन की ट्रंप से बात करने की योजना के बारे में पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि ट्रंप ने उनके लिए ‘‘बहुत उदार’’ पत्र लिखा है। चूंकि यह बेहद निजी है इसलिए जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लूं तब तक इस बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन वह बहुत उदार है।

































