WHO ने कोरोना वायरस से जुडी हर जानकारी के लिए लांच किया App, Experts से पूछ सकेंगे सवाल

WHO ने कोविड-19 गाइडलाइन और अपडेट के लिए ऐप लॉन्च किया है .इस ऐप का नाम WHO COVID-19 Updates है. इस ऐप पर यूजर्स को कोरोना महामारी से जुड़ी सटीक जानकारी मिलेगी. इससे पहले भी डब्ल्यूएचओ ने अप्रैल में ऐप लॉन्च किया, लेकिन बाद में उसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया था. दरअसल, उस वक्त कोविड से जुड़ा डेटा सार्वजनिक नहीं करना था.

इस ऐप को WHO ने कोरोना वायरस गाइडलाइन और अपडेट देने के मकसद से लॉन्च किया है. इसमें आपको कोरोना से जुड़ी बिल्कुल सटीक जानकारी, तथ्य और डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. WHO ने अप्रैल में भी इसको लेकर एक ऐप लॉन्च किया था, हालांकि बाद में उसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया था.

WHO Covid-19 Updates ऐप भी पुराने ऐप के जैसे ही काम करता है. इसमें दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या, इस वायरस के लक्ष्ण, मिथ जैसी अपडेट्स मिलेंगी. साथ ही इसमें आप कई हेल्थ एक्सपर्ट्स, डॉक्टर्स से सवाल जवाब भी कर सकेंगे. इस ऐप 20 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इसे एंड्रॉयड के वर्जन 4.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें