उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आईएएस पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नई सौगात पेश की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अध्ययनरत गरीब विद्यार्थियों के लिए IAS PCS और एसएससी परीक्षाओं के लिए UP Free IAS PCS Coaching Scheme की व्यवस्था की है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही Free IAS PCS Coaching Scheme का लाभ कोई भी विद्यार्थी उठा सकते हैं। जो कोचिंग की फीस भरने में असमर्थ हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन गोरखपुर के सभागार में अभ्युदय कोचिंग के प्रतियोगी छात्रों एवं एमएमएमयूटी के ‘ज्ञानसिंधु डिजिटल पुस्तकालय प्लेटफार्म’ लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे।इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल पुस्तकालय एप की लांचिंग पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह काम बहुत पहले होना चाहिए लेकिन देर से सही, यह अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन में इस लाइब्रेरी से सभी जानकारी मिल जाएगी। स्वयं की भी डिजिटल लाइब्रेरी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ रुचि लेने पर निर्भर करता है।