मानसून के मौसम में बालों और त्वचा की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है, ऐसे मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं। इनसे बचने के लिए आप भी अपनाए ये उपाय:
- चेहरे पर पिंपल की समस्या है तो आप मुल्तानी मिट्टी, लौंग का तेल, चंदन पाउडर और नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और पिम्पल्स पर लगाएं. आप चाहें तो इसे थोड़ी ज्यादा मात्रा में बनाकर रख सकते हैं.
- चमकदार त्वचा पाने के लिए थोड़ा सा पिसी हुआ कपूर लें और इसमें गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी डालें. तीनों चीज को अच्छे से मिला लें. आप इस पेस्ट को रोज चेहरे पर लगाएं. चाहें तो इस पेस्ट को एयर-टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं.
- बारिश के मौसम में बेसन, हल्दी, नींबू और गुलाब जल को मिलाकर एक पैक बना सकते हैं. इस पैक को 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं उसके बाद धो लें.ये आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो भी देगा.