सावधान! कोरोना ने दिखाया अपना खौफनाक चेहरा, आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

कानपुर। देश मे बढ़ते कोरोना मामलों के साथ साथ कानपुर में भी कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों में वृध्दि हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में 56 नए कोरोना मामले मिलने से बढ़त दर्ज हुई है।

कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जनपद के गीता नगर, सिविल लाइंस, नौबस्ता, बसन्त विहार, स्वरूप नगर, मेडिकल कॉलेज, जाजमऊ, फतेहपुर, मंधना, गोविंद नगर, सुजानपुर, आनन्दपुरी, शिवकटरा, लालबंगला, लाजपत नगर, बेकनगंज, नवाबगंज, रायपुरवा, दबौली, बर्रा7, किदवईनगर, आवास विकास, घाटमपुर, शिवराजपुर, शास्त्रीनगर, कल्यानपुर चकेरी, हरबंश मोहाल सहित करीब 39 क्षेत्रों से 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से कुल मरीजों की संख्या 1516 पहुँच गई है।

वहीं स्वस्थ होने पर बुधवार को 22 मरीज डिस्चार्ज किये गए। वहीं बुधवार को श्यामनगर निवासी 63 वर्षीय पुरूष, गीता नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, पनकी निवासी 58 वर्षीय महिला, स्वरूप नगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, बांस मंडी निवासी 87 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते मौत हो गई। अभी तक कुल 71 मौतें हुई हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 427 हो गई है। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को करीब 718 नए लोगों के सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नए मामलों की पुष्टि हो सकेगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें