अधेड़ युवक पर गिरी बिजली, तो जिलाधिकारी ने दिया यह निर्देश

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गाँव मे बुधवार शाम खेत में जानवर चराते समय एक अधेड़ व्यक्ति के ऊपर आकाशीय बिजली ने प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेत मे काम कर रही एक महिला बिजली की चपेट में आने से घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी भर्ती कराया गया।

परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक तिलसड़ा गाँव निवासी महेश गुप्ता (53) बुधवार शाम करीब तीन बजे खेत मे जानवर चराने गया हुआ था। वहीं बारिश के दौरान अधेड़ पर आकाशीय बिजली ने प्रहार कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान पास के खेत में काम रही महिला गिरिजा देवी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसील घाटमपुर की टीम ने तत्काल मौके पर पहुचकर घायल महिला को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया, जिसके बाद उन्हें हैलट में रिफर कर दिया गया। मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनो को दैवीय आपदा योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायल महिला की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उन्हें भी सहायता राशि दी जायेगी।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =