18 पक्षियों की हुई मौत! दिल्ली के बाद ग्वालियर में बर्ड फ्लू

bird flu

संतोष विश्वकर्मा,

ग्वालियर में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने लगी हैं। ग्वालियर जू में आज तीन और सारस की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि बर्ड फ्लू के चलते यह मौतें हुईं हैं। अब यहां मरने वाले पक्षियों की संख्या 18 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि तीन और पक्षियों की स्थिति नाजुक है और उनकी भी मौत हो सकती है।

भोपाल स्थित प्राणि बीमारी प्रयोगशाला में इस सप्ताह की शुरुआत में मरने वाले 15 सारसों के कम से कम दो नमूने में एच5एन8 उपप्रारूप की जांच सकारात्मक रही। राज्य सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर सभी 51 जिले को मृत्यु होने पर तुरंत अवगत कराने को कहा है।

पशुपालन निदेशक डॉ आर के रोकडे ने कहा कि हमने राज्य में अलर्ट जारी किया है। हालांकि राज्य के किसी भी हिस्से से मुर्गे के मरने की खबर नहीं मिली है। संबंधित अधिकारी करीबी नजर रख रहे हैं।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − four =