मोहाली में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

संतोष विश्वकर्मा,

पंजाब  के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 285 रन बनाए। जवाब में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली (154* रन, 134 बॉल, 16 चौके और एक छक्का) और कप्तान धोनी (80 रन, 91 बॉल, 6 चौके और 3 छक्के) की रिकॉर्ड पारियों की बदौलत भारत ने 48.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 289 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

             
खराब शुरुआत: 41 के स्कोर पर ओपनर्स हुए आउट
इससे पहले 285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। 13 रन के टीम स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (5) का विकेट गिरा। इसके कुछ ही देर बार रोहित शर्मा (13) भी चलते बने। अब टीम का स्कोर 41 रन पर दो विकेट हो गया था। यहां धोनी ने खुद को प्रमोट किया और टॉप लेवल पर बैटिंग के लिए आए।

धोनी की फॉर्म में वापसी,
कप्तान धोनी और विराट कोहली ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने 27.1 ओवर में 151 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को 200 रन के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान धोनी ने 9000 रन बनाए और सचिन के 195 वनडे सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि कप्तान धोनी 91 बॉल में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हेनरी ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया।

विराट का 26वां वनडे शतक
दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली ने 26वीं वनडे सेंचुरी पूरी की। इस मैच में विराट को 6 रन पर जीवनदान भी मिला था। अब वे वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में वर्ल्ड के चौथे बैट्समैन बन गए हैं। उनसे अधिक सचिन तेंदुलकर (49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) ही हैं।

कीवी टीम ने की जबरदस्त शुरुआत
लगातार 7वीं बार टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और लाथम ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 46 रन जोड़े। उमेश यादव ने गुप्टिल को 27 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए केन विलियम्सन और लाथम के बीच दूसरे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 34 रन की पार्टनरशिप हुई। इसी बीच केदार जाधव की एक सटीक बॉल पर विलियम्सन पगबाधा हुए। उन्होंने 27 बॉल में 22 रन बनाए।

टेलर और लाथम ने जोड़े 73 रन
कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद रॉस टेलर मैदान पर आए। उनके और लाथम के बीच तीसरे विकेट के लिए 15.3 ओवर में 73 रन की पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी को अमित मिश्रा ने टेलर (44) को धोनी के हाथों स्टंप कराकर तोड़ा। कोरी एंडरसन 6, ल्यूक रोंची एक, सेंटनर 7 और टिम साउदी 13 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इस दौरान लाथम का भी विकेट गिरा। केदार जाधव की बॉल पर आउट होने से पहले उन्होंने 72 बॉल में 3 चौके और एक छक्का की मदद से 61 रन की पारी खेली।

9वें विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप

ऐसा लगा रहा था कि न्यूजीलैंड 200 रन के पार भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन जिमी निशाम और मैट हेनरी (39*) ने 11.1 ओवर में धुंआधार 84 रन की पार्टनरशिप करते हुए न्यजीलैंड को 280 रन के पार पहुंचा दिया। निशाम (57) ने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया। उन्हें उमेश यादव ने जाधव के हाथों कैच आउट कराया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें