देश में पिछले 24 घंटे में 78,365 लोग हुए कोरोना संक्रमित, कुल आकड़ा पहुंचा 69 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान 8, 833 मामले कम हुए जिससे यह संख्या 8,93,592 रह गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 78,365 लोग हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

कोरोना के 2726 नए मामले सामने आए। इस तरह दिल्ली में कोरोना के कुल मामले तीन लाख के पार पहुंच गए हैं, जिसमें से 90.73 फीसद मरीज ठीक भी हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल तीन लाख 833 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से दो लाख 72 हजार 948 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5653 पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,06,070 हो गई है। फिलहाल 8,93,592 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। गुरुवार की तुलना में सामने आए नए मामले और मृतकों की संख्या शुक्रवार को कम है। गुरुवार को संक्रमण के 78,524 मामले सामने आए थे और 971 की मौत हुई थी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें