रामविलास पासवान का गुरुवार रात निधन हो गया. आज उनके पार्थिव शरीर के लोग अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी भी पासवान के आवास पहुंचे. अब शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम दर्शन के लिए राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को उनके आवास 12 जनपथ में रखा गया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रामविलास पासवान के निवास पहुंचे. वहां उन्होंने पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए.केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने राम विलास पासवान को दूरदर्शी नेता और वंचितों की मुखर आवाज बताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा, “केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता खो दिया है।