देश में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 74,383 नए केस सामने आए हैं और 918 लोगों की मौत हो गई है।
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। और भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है। हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,807 हो गई है। इसमें कोरोना के 8,67,496 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 60,77,977 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,08,334 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यहां अबतक 79 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।