ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत की 14% जनसंख्या आज भी हैं कुपोषण का शिकार

भारत में भूखे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 (Global Hunger Index 2020) ने रिपोर्ट जारी की है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब भी काफी भुखमरी मौजूद है. लेकिन पिछले बार के मुकाबले इस बार सुधार आया है. दरअसल ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) रिपोर्ट-2019 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी.

लेकिन इस बार 107 देशों के लिए की गई रैंकिंग में भारत 94 स्थान पर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 27.2 स्कोर के साथ भारत में भूख के मामले में स्थिति ‘गंभीर’ है. रिपोर्ट की मानें, तो भारत की करीब 14% जनसंख्या कुपोषण का शिकार है.

भारत की रैंकिंग में सुधार
हालांकि इस साल भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. पिछली बार 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस साल कुल देशों की संख्या भी घटी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें