भारत को इस साल के आखिर तक कोरोना वायरस का टीका (Covid-19 vaccine) मिल सकता है। यह दावा किया है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने।
दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता होने के नाते SII का यह दावा बेहद अहम है। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में कंपनी कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च कर देगी।
अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा, “हमारे पास इस साल के अंत तक वैक्सीन होनी चाहिए. हम ICMR के साथ साझेदारी में कुछ हजार मरीजों पर भारत में परीक्षण करेंगे.” फर्म ने पहले कहा था कि पुणे और मुंबई में 4 से 5 हजार लोगों के बीच अगस्त के अंत तक परीक्षण किया जाएगा, जो दो महीने तक चलेगा.
कंपनी ने पहले बताया है कि एक खुराक की कीमत तीन डॉलर यानी करीब 225 रुपये निर्धारित की है. यह वित्तपोषण एस्ट्राजेनेका और नोवावैक्स के संभावित वैक्सीन के विनिर्माण में भी समर्थन प्रदान करेगा. इन दो कंपनियों के वैक्सीन अभी ट्रायल से गुजर रहे हैं.