खुशखबरी! रूस ने बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, इस लड़की को लगा सबसे पहला टीका

रूस  कुछ ही दिनों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बनने वाला है. रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने कहा है कि देश 12 अगस्त को कोरोनावायरस के खिलाफ बनाई गई पहली वैक्सीन को रजिस्टर करने जा रहा है.

रूस की ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की Gam-Covid-Vac Lyo वैक्सीन को सफल करार दिया और इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज बनाई जाएगी।

व्लादिमीर पुतिन ने बताया था कि उनकी बेटी को कोरोना संक्रमण हुआ और उसे ये नई वैक्सीन दी गई है। वैक्सीन देने के कुछ देर बाद उसका तापमान बढ़ा लेकिन अब वो पहले से ठीक और स्वस्थ है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि इस वैक्सीन की डोज मेडिकल अधिकारियों, अध्यापकों और दूसरे लोग जिन्हें ज्यादा खतरा हो सकता है, को दी जाएगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें