चीन से विवाद के बीच राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज़, कहा :”चीन ने भारत की जमीन…’

rahul gandhi narendra modi

गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों के शहीद होने पर राहुल गांधी ने केंद्र को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से सवाल किया है कि वह इस बात का जवाब दे कि:”भारतीय जमीन पर कब्जा किए जाने के बाद चीन पर क्या कदम उठाया गया है.?”

राहुल ने आरोप लगाया कि:” एलएसी पर गलवान में सैनिक हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार मीडिया को दिग्भ्रमित कर रही है। भारत अभी भी नुकसान की स्थिति में है।” ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के शासन में चीन ने भारत माता की पवित्र जमीन को छीन लिया?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए और सरकार पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि: ” क्या चीनी घुसपैठ हुई है?” इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि:”क्या चीन ने भारत को भारतीय भूमि पर “आत्मसमर्पण” करने पर मजबूर किया है?”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें