एक बार फिर भारत में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक केस आए सामने

corona

देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हो गई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल संक्रमितों की संख्या में से 3 लाख एक हजार 609 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 5 लाख 53 हजार 471 लोग अब तक इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल 23 हजार 174 लोगों की जान जा चुकी है।देश में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई है।

कोरोना वायरस को आए हुए सात महीने से ज्यादा हो गए हैं और इस महामारी का अब तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक दिन-रात इसका टीका या दवा बनाने में जुटे हैं। कई देशों के प्रयास अगले चरण तक भी पहुंचे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के कम से कम 21 टीकों पर काम चल रहा है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 + eleven =