सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज चुनाव पर होगा विचार लेकिन कांग्रेस की कमान संभालने को नहीं तैयार…

कांग्रेस पार्टी की सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज नये कांंग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होगी. इससे पहले बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल आयोजित की जाएगी. वहीं बैठक से पहले सीडब्ल्यूसी के 5 नेता ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नये अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कहा.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये होने वाली बैठक आज 11 बजे शुरू होगी. वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सोनिया गांधी आज बैठक में अंतरिम अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकती हैं. सोनिया गांधी के इस्तीफे के पेशकश के साथ ही दो स्थिति बन सकती है. हालांकि CWC सदस्य उन पर अध्यक्ष बनी रहने का दबाव डाल सकते हैं. वहीं अगर सोनिया गांधी नहीं मानीं तो उस सूरत में मनमोहन सिंह, एके एंटनी या फिर मुकुल वासनिक को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही कुछ नेताओं को यह उम्मीद है कि पार्टी की कमान संभालने के लिए राहुल गांधी के तैयार नहीं होने की स्थिति में भी नेतृत्व एवं संगठन  को लेकर आगे की दिशा तय करने के लिए सीडब्ल्यूसी के सदस्यों (CWC Members) के बीच किसी न किसी रोडमैप पर सहमति बन जाएगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें