उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर रोक लगाने के लिए इन दिनों राज्य की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में मत्था टेकने के बाद यहां रिजर्व पुलिस लाइन से मिशन शक्ति का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”शक्ति की आराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया जा रहा है. यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा.”
उन्होंने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित को श्रद्धांजलि देने के लिए, मैंने बलरामपुर से मिशन शक्ति अभियान को शुरु करने का फैसला किया. सीएम ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव हमारी संस्कृति है. इसी भावना के साथ आज ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ हो रहा है.