विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 11.03 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है 3.92 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 3.92 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 11.03 लाख लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस की सबसे भयावह तस्वीर यूरोप के बड़े देशों से आई, जहां कोरोना वायरस से मृत लोगों का अंतिम संस्कार करने में हजारों कब्रों की खुदाई की गई।जिसे देखकर दुनिया भर के लोगों को पता चला कि कोरोना कितना भयानक है। जिसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गयी थी।
अब फिर डॉक्टरों ने यूरोप को कोरोना वायरस की दूसरी वेब की चेतावनी दी है। यूरोप के देश चेक गणराज्य में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड तक पहुचने के बाद वहां के सभी स्कूल को बंद कर दिया है।फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत देश के नौ शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें। वहीं, ब्रिटेन में पब ओर बार को बंद किया जा रहा है। इसके लिए खास तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है।