दीपावली से पहले CM Kejriwal ने दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर की ये अपील, सुनकर लोग हुए हैरान

राजधानी दिल्ली में पिछली बार की तरह इस बार भी दीपावली पर पटाखे (Crackers) जलाने की अनुमति नहीं होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना और वायु प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ‘आस पास के राज्यों में जलाई जा रही पराली के कारण उसका धूंआ दिल्ली में आता है, जिससे हवा में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है.’ केजरीवाल का कहना है कि आस पास के राज्यों की सरकार इसके लिए सबसे बड़ी दोषी है.

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने पराली जलाने वाले किसानों से इस बारे में बात की है और उन किसानों का कहना है कि उनके राज्य की सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस वजह से वह पराली जलाने को मजबूर हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि पराली जलाए जाने से किसानों की जमीन की उर्वरक क्षमता भी काफी घट जाती है. पराली जलाने से मिट्टी में पाए जाने वाले जरूरी बैक्टीरिया भी जल कर मर जाते हैं. जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें