फरवरी में Bharat Biotech लॉन्‍च करेगा अपनी वैक्‍सीन- Covaxin, इन लोगों को मिल सकती है पहले

कोरोना वायरस वैक्‍सीन अगले साल की शुरुआत में उपलब्‍ध हो सकती है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने अपनी वैक्‍सीन- Covaxin को फरवरी में लॉन्‍च करने की बात कही है। यह भारत में उपलब्‍ध होने वाली पहली कोरोना वैक्‍सीन हो सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार ने वैक्‍सीन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन की तैयारियां तेज कर दी हैं।

सबसे पहले देश में जिन्हें वैक्सीन का डोज दिया जाएगा उनमें एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया गया है. डॉक्टर्स, नर्सेज और आशा वर्कर्स के अलावा एमबीबीएस के छात्रों को भी कोरोना का वैक्सीन सबसे पहले मिलेगा.

इसके अलावा दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा. इनमें नगर निगम के कर्मचारी, सेना के सदस्य और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पचास साल से अधिक आयु के वैसे लोग जिन्हें कोरोना से संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है उन्हें भी प्रायोरिटी ग्रुप में रखा गया है. इनकी संख्या 26 करोड़ होगी. गौरतलब है कि उम्रदराज लोगों को कोरोना ज्यादा प्रभावित करता है.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें