सी-प्लेन सेवा की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात को एक और सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने आज सूरत को सौराष्ट्र से जलमार्ग से जोड़ने वाले हजीरा-घोघा रो-पैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया. इसके बाद घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग की जो दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते घटकर सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भावनगर और सूरत के बीच समंदर में फेरी सेवा की शुरुआत की. अब भावनगर और गुजरात की दूसरी 375 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 90 किलोमीटर रह गई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, आज घोघा और हज़ीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरु होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी. यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा.