अब कोई भूखा नहीं रहेगा – भोजन बैंक कानपुर

Navprabhat Times Breaking News

प्रद्युमन विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

गरीबों एवं लाचार भूखे लोगों की भूख मिटा रही भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर का 56 वां सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ आज के दौर में लोग सिर्फ अपने परिवार के भरण-पोषण के बारे में सोचते हैं, वहीं भोजन बैंक कानपुर ने लगातार कई महीनों से गरीबों को भोजन बाँटकर एक मिसाल कायम कर दी है।

कानपुर नगर में दबौली क्षेत्र स्थित आर्यभट्ट पार्क में स्वच्छता के साथ भोजन के पैकेट बनाकर भोजन बैंक कानपुर टीम ने जरूरतमंद एवं असहाय भूखे लोगों को फजलगंज चौराहा से करीब चौकी से होते हुए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक जरूरतमंदों को एक टाइम का नि:शुल्क भोजन पहुंचाया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भोजन बैंक कानपुर संचालक विकास मिश्रा एवं टीम, वीरेंद्र कुमार, तेजस्वी त्रिपाठी, संजय सिंह, सोनू शर्मा, राजेश आनंद, के.के. अवस्थी, शुभम मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, राज शर्मा, राजेश बेकरी, अर्चना तिवारी, अमित सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, योगेश मीणा, संजय सिंह, देवेश द्विवेदी, अमित तिवारी, साधना मिश्रा, अर्चना तिवारी, संध्या तिवारी, श्रुतिका गुप्ता, तेजस्वी त्रिपाठी, पंकजा सिंह, अनिल सक्सेना, सौरभ शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह चौहानआदि लोगों ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया।

गौरतलब है कि भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर रोजाना जरूरतमंदों को एक टाइम का नि:शुल्क भोजन पहुंचाने का प्रयास कर रही है और हर रविवार इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अपना 56वाँ सप्ताह सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है। भोजन बैंक कानपुर के संचालक विकास मिश्रा ने बताया कि गरीबों की भूख मिटाने के लिए यह प्रयास जारी रहेगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × two =