बड़ी खबर: इस राज्य में स्कूल खोलना सरकार को पड़ा भारी, 262 छात्र व 160 शिक्षक हुए कोरोना संक्रमित

आंध्र प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो नवंबर को स्कूल फिर से खोल दिए जाने के तीन दिन बाद करीब 262 छात्र और 160 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल शिक्षा आयुक्त वी चिन्ना वीरभद्रदू ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में संक्रमित छात्रों का आंकड़ा चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान में हालांकि कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त वी चिन्ना वीरभद्रुडु ने कहा कि स्कूलों में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या की तुलना में यह आंकड़ा चिंताजनक नहीं है, हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक संस्था में COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है।

“कल (4 नवंबर) को लगभग चार लाख छात्रों ने स्कूलों में भाग लिया। 262 सकारात्मक मामले थे। यह 0.1 फीसदी भी नहीं है। यह कहना सही नहीं है कि स्कूलों में उनकी उपस्थिति के कारण वे प्रभावित हुए थे। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक स्कूल के कमरे में केवल 15 या 16 छात्र हों, “अधिकारी ने पी टी आई से कहा,” यह चिंताजनक नहीं है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें