Xiaomi की तरफ से Mi Notebook लैपटॉप के ई-लर्निंग एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Mi Notebook के इस लर्निंग एडिशन लैपटॉप की कीमत 44,999 रुपये है। लेकिन यह लैपटॉप मौजूदा वक्त में इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मात्र 34,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
Mi Notebook के लर्निंग एडिशन को Xiaomi वेबसाइट से HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही लैपटॉप को कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड से 9 माह के EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। वही Amazon वेबसाइट से SBI क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर ग्राहक 10 फीसदी छूट का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा Prime और नॉन प्राइम मेंबर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा पाएंगे।
Mi Notebook 14 के लर्निंग एडिशन स्पोर्ट लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,920×1,080 पिक्सल है। लैपटॉप का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81.2 प्रतिशत है, जबकि डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। लैपटॉप के डिस्प्ले पैनल पर एंटी ग्लेयर कोटिंग मिलेगी, जो ब्राइट एन्वायरमेंट में रिफ्लेशन और पर आंखों पर पड़ने वाले असर को कम करता है। लैपटॉप में Intel Core i3-10110U प्रोसेस का सपोर्ट दिया गया है। इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ग्राफिक्स के तौर पर लैपटॉप में Intel UHD Graphics 620 दिया गया है।