तमिनलाडु सरकार ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों में ढील देते हुए इस महीने से स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघरों, चिड़ियाघर इत्यादी फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक में कहा कि सभी शैक्षिणिक संस्थान 16 नवबंर से फिर से खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं ही संचालित होंगी।
तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को गाइडलाइंस जारी करते हुए 50 प्रतिशत की संख्या के साथ राज्य में सिनेमाघरों को खोले जाने का फैसला किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 10 नवंबर से चिड़ियाघर, मनोरंजन पार्क और संग्रहालयों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं 16 नवंबर से धार्मिक, सामुदायिक और सांस्कृतिक समारोहों की भी अनुमति होगी.
तमिलनाडु में कोरोना का कहर काफी समय से बना हुआ है. तमिलनाडु में अबतक 7 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं. जिनमें से 11 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई है.