LAC पर चीन से जारी तनाव के बीच एस जयशंकर ने दी चेतावनी कहा, “एकतरफा बदलाव का प्रयास बर्दाश्त…”

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को एक बार फिर पड़ोसी देश को चेतावनी दी। विदेश मंत्री ने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति में किसी भी तरह का एकतरफा बदलाव का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जयशंकर ने सीमा पार से आतंकवाद का भी जिक्र किया और कहा कि भारत को इसका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना होगा.जयशंकर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल ने भारत और चीन के बीच अन्य क्षेत्रों में समन्वय के विस्तार के लिए आधार उपलब्ध कराया लेकिन महामारी सामने आने के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.

जयशंकर ने कहा कि तीन दशकों तक संबंध स्थिर रहे क्योंकि दोनों देशों ने नयी परिस्थितियों और विरासत में मिली चुनौतियों का समाधान किया. भारत उभरती वैश्विक व्यवस्था के विभिन्न ध्रुवों को साथ लेते हुए अपने निकट पड़ोसी देशों पर अत्यधिक ध्यान देना जारी रखेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें