फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुसलमानों के लिए निकाला ये नया नियम कहा, “नहीं किया जाएगा बर्दाश्त…”

फ्रांस में इस्लामिक कट्टरता और अलगाववाद के खिलाफ मुहिम छिड़ते ही मुस्लिम देश लामबंद हो गए. मिडिल ईस्ट के लगभग सारे ही मुल्क फ्रांसीसी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. इधर अमेरिका के साथ-साथ पूरा यूरोपियन यूनियन फ्रांस के साथ आ गया है.

यानी इस्लामिक अलगाववाद को रोकने में फ्रांस दुनिया को लीड करता दिख रहा है. वैसे फ्रांस का मुस्लिमों से अलग ही नाता रहा है, जो उसे सारे देशों से अलग रखता है.

फ्रांस के इरादों को लेकर इस्लामिक देशों में बनी गलतफहमी को दूर करने के प्रयास के तहत मैक्रों ने अरबी टेलिविजन नेटवर्क अल जजीरा को इंटरव्यू दिया है, जिसे शनिवार को प्रसारित किया गया।

मैक्रों ने कहा कि फ्रांस हिंसा के सामने नहीं झुकेगा और कार्टून के प्रकाशन सहित स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अधिकार का बचाव करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि वह या उनके अधिकारी कार्टून का समर्थन करते हैं, जिसे मुस्लिम ईशनिंदा समझते हैं, या फ्रांस किसी भी तरह से एंटी मुस्लिम है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें