दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, बब्‍बर खालसा इंटरनैशनल के दो आतंकियों को पकड़ा व जाँच में मिला…

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकी बब्‍बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े हुए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

BKI को बब्बर खालसा भी कहा जाता है. ये भारत में एक खालिस्तान आतंकवादी संगठन है. भारतीय और ब्रिटिश सरकार सिख स्वतंत्र राज्य का निर्माण के कारण बब्बर खालसा को एक आतंकवादी समूह मानता है, जबकि इसके समर्थक इसे प्रतिरोध आंदोलन मानते हैं.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल 1978 में बनाया गया था, लेकिन 1990 के दशक में कई वरिष्ठ सदस्य एनकाउंटर में मारे गए, जिसके बाद इस आतंकी संगठन का प्रभाव घट गया था. बब्बर खालसा इंटरनेशनल को कनाडा, जर्मनी, भारत और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें