बिहार विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जी हां, पीएम मोदी की पहली सभा की तारीख तय हो गयी है। 23 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में पीएम मोदी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल इस चुनावी सभा के लिए इजाजत मिल गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 12 जनसभा संबोधित करेंगे. पहले चरण के मतदान के पहले 23 अक्टूबर को पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ सासाराम में पहली, गया में दूसरी और भागलपुर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दूसरी बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने बिहार आएंगे. 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा में पहली, मुज्जफरपुर दूसरी और पटना में आखिरी रैली करेंगे. फिर 1 नवंबर को पीएम मोदी छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे. वहीं 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया और सहरसा में रैली होगी.