एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में अब बदलाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से डोमेस्टिक सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां नया एलपीजी सिलेंडर का डिलिवरी सिस्टम लागू करने की तैयारी कर चुकी है।
अब सिर्फ फोन पर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करा लेने से होम डिलीवरी नहीं हो जाएगी. बुकिंग कराने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा. ये कोड डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा. अगर कोड नहीं दिया, तो सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. कोड बताने के बाद ही सिलेंडर मिलेगा. ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा, कमर्शियल सिलेंडर पर नहीं.
अगर सिस्टम में कोई पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है तो रियल टाइम अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. डिलीवरी ब्वॉय के पास ऐप होगा, उस ऐप के जरिए रियल टाइम अपना नंबर अपडेट करवा सकते हैं. इसके बाद तुरंत कोड जनरेट हो जाएगा. ये कोड दिखाकर अपने सिलेंडर की डिलीवरी ले लीजिए.





























