Bihar Election: तेजस्वी ने सवर्णों को लेकर दिया ऐसा बयान जिससे पार्टी की बढ़ी मुश्किलें शुरू हुआ विवाद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। सभी उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को आरा के महाराजा कॉलेज मैदान में महागठबंधन के आरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मो. कयामुद्दीन अंसारी के समर्थन में तेजस्वी यादव को चुनावी सभा को संबोधित करना था लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे।व्आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक जमाने में कहा था कि ‘भूरा बाल’ साफ करो, यानि भूमिहार, राजपूत ,ब्राह्मण, लाला को खत्म करो. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने भी कुछ इसी अंदाज में रोहतास के एक विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान अगड़ी जाति के बारे में कहा कि जब लालू जी का राज था, तब गरीब लोग बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था.

तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे. जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, जो कर्मचारी काम करेंगे उन्हें सम्मान मिलेगा. बस एक मौका दीजिये. 15 साल में जो व्यक्ति काम नहीं किया वो आगे 5 साल में क्या करेंगे?

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें