देश में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। 24 घंटे में कोरोना के 45,149 नए मरीज मिले हैं। इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,09,960 हो गई है। देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है। 24 घंटे में वायरस की वजह से 480 लोगों की जान गई और मृतकों की कुल संख्या 1,19,014 हो गई है।
ICMR के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 34 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9.39 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है.