पीएम मोदी के जन्मदिन के मद्देनजर 14 से 20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन करेगी भाजपा

भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए 14  से 20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन करेगी। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में भाजपा के सांसदों से कहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को व्यापक स्तर पर मनाया जाए और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

सर्कुलर के अनुसार इस दौरान देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के समान प्रदान किए जाएंगे। 70 नेत्रहीन लोगों को चश्मे दिए जाएंगे। भाजपा नेता कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 70 अस्पतालों और गरीब कॉलोनियों में फल वितरित करेंगे। पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अस्पतालों में स्थानीय जरूरतों के अनुसार कोरोना वायरस के 70 रोगियों के प्लाज्मा की व्यवस्था करें।

पूनम महाजन के नेतृत्व वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा को बड़े राज्यों में कम से कम 70 रक्तदान शिविर और छोटे राज्यों के प्रत्येक जिले में कम से कम एक दान शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें