यूपी के श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी अच्छी खबर, बदरीनाथ और हरिद्वार में बनेगा अतिथिगृह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के श्रद्धालुओं के लिये अच्छी खबर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुये जानकारी दी कि हरिद्वार और बदरीनाथ में राज्य के लोगों के लिये अतिथि गृह का निर्माण कराया जाएगा.

रविवार को केदारधाम में पूजन के बाद उनका सोमवार को बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चमोली में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास तथा भूमि पूजन का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी थे।

दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने बदरीनाथ धाम में प्रवेश कर विशेष पूजा-अर्चना की। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केदारनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया था।

सीएम योगी ने बताया कि यूपी व उत्तराखंड सरकार के बीच धर्मनगरी हरिद्वार के अलखनंदा गेस्ट हाउस को लेकर चल रहा विवाद भी सुलझा लिया गया है. आपको बता दें कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen − 2 =