अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर चुके डेमोक्रेट जो बाइडेन, रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ी टिप्पणी की है। बाइडेन ने कहा है कि ट्रंप का सहयोग न मिलने की वजह से बहुत से अमेरिकियों की जिंदगी खतरे में है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हार नहीं स्वीकार करने और उनके प्रशासन द्वारा हस्तांतरण प्रक्रिया में सहयोग से इनकार के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने विलमिंग्टन में कहा, ‘अगर हम तालमेल नहीं बिठाते हैं तो और अधिक लोगों की मौत हो सकती है.”
उन्होंने कहा कि टीका महत्वपूर्ण है और कैसे अमेरिका को टीका मिलेगा और कैसे 30 करोड़ अमेरिकी लोगों को टीका लगाया जाएगा, इसके लिए क्या योजना है, यह एक सवाल है. इससे निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया के बाकी देशों के साथ भी काम करना होगा.






























