कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लाख कोशिशें कर रही हैं, इसके बावजूद भी संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान 48 हजार, 661 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 705 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 3,57,117 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13,132 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
इसके बाद तमिलनाडु में कुल 1,99,749 मामले सामने आए हैं, जहां 3,320 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 1,28,389 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3,777 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ओडिशा राज्य में कोविड-19 के कारण 10 और मौतों की सूचना मिली है. ये राज्य में एक दिन में हुई मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके बाद यहां अब तक हुई कुल मौतों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख, 85 हजार, 522 पर पहुंच गई है। इनमें से 8 लाख, 85 हजार, 577 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 4 लाख, 67 हजार, 882 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा अभी तक कोरोना से 32 हजार, 63 मौतें हुई हैं।