प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को देश की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये सम्बोधित करेंगे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज 14वीं बार मन की बात करने जा रहे हैं।अगर पहले कार्यकाल को भी जोड़ दें तो ये 67वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जुलाई को ट्वीट कर कहा था, ‘मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि आप लोग सामूहिक प्रयास से आने वाली सकारात्मक बदलाव की कहानियों से परिचित होंगे. आप निश्चित रूप से ऐसी कहानियों को जानते होंगे, जहां सकारात्मक पहल ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. आप ऐसी कहानियों और प्रयासों को इस महीने 26 जुलाई को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए कृपया शेयर करें.’
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के आगे अपनी बात रख सकते हैं। इन जरूरी मुद्दों पर उन्होंने जनता से सुझाव भी मांगे थे।