भारतीय इतिहास में 26 जुलाई की वो तरीक जब ‘शूरवीरों’ ने देश की रक्षा के लिए दिया था बलिदान…

26 जुलाई 1999, भारतीय इतिहास की वो तारीख है जो कारगिल विजय दिवस के रूप में हर साल मनाई जाती है. आज हम इस विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ये विजय हमारे उन सैनिकों के पराक्रम की याद दिलाती है जिन्होंने दुश्मन सैनिकों को नेस्तानाबूत कर दिया था.

21 वर्ष पहले 26 जुलाई को इंडियन आर्मी ने वो शौर्य व पराक्रम दिखाया था जिसका इतिहास में कोई मुकाबला नहीं, शत्रु ने जिन चोटियों पर अतिक्रमण किया हुआ था। वहां से पाक के सैनिकों को मार गिराकर उन पहाड़ों पर अतिक्रमण करना कितना कठिन रहा होगा हम व आप सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं।

इसीलिए आज के दिन पूरा देश उन अमर जवानों को सलाम कह रहे है जो कारगिल में शहीद हुए थे। देश आज विजय पर्व मना रहा है।कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर पाक के सैनिकों ने अतिक्रमण कर लिया था। फिर 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराने के लिए इंडियन आर्मी के शूरवीरों ने ऑपरेशन विजय का इतिहास रचा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें