देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 21 लाख के करीब, मृत्यु दर गिरकर 2.03% हुई

कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत  समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 61,537 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 933 लोगों की इस दौरान मौत हुई है.

भारत में कुल मामलों के 38 प्रतिशत केस सिर्फ पांच राज्यों में हैं. इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल हैं. 16 जुलाई तक जब देश में कोरोना के 10 लाख मामले थे, तब इन राज्यों से 19 प्रतिशत केस सामने आए थे.

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 20,88,612 तक पहुंच गई है. इसमें 6,19,088 एक्टिव केस हैं वहीं 14,27,006 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश में अब तक 42,518 मौतें हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 20 लाख 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में एक्टिव मरीजोंकी संख्या 6 लाख 19 हजार है. वहीं, 14 लाख 27 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 42 हजार 518 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 2.03 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार नौवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.आईसीएमआर के अनुसार, 7 अगस्त तक 2,33,87,171 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 5,98,778 नमूनों की जांच 7 अगस्त को की गई.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + twelve =