भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है. देश में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है.
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 36 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 64 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 27.74 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 36,21,246 है, जिसमें 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 7,81,975 एक्टिव केस हैं।
ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27,74,802 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 78,512 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 971 लोगों की मौतें हुई।मुताबिक भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 78586 केस रिकॉर्ड हुए थे.