कोरोना अपडेट: भारत में संक्रमण की रफ़्तार में दिखा बड़ा बदलाव, इस राज्य में मौजूद 65 प्रतिशत मरीज़

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 81,37,119 हो गई, जिनमें से 74,32,829 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है।

देश में अब तक 74,32,829 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.34 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.49 प्रतिशत रह गई है।

कोरोना से मरने वाले मरीजों में 65 प्रतिशत केवल 5 राज्यों में ही दर्ज हैं। इस महामारी से मरने वालों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 36 प्रतिशत हैं। कोविड से मरने वाले 85 प्रतिशत मरीज सिर्फ 10 राज्यों से हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 59,454 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए, जिसमें 48,268 नए स्वस्थ होने वाले हैं। इसके बाद कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 74 लाख (74,32,829) से अधिक हो गया।

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों में लगातार कमी की प्रवृत्ति दर्ज की जा रही है। वर्तमान में कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 7.16 प्रतिशत है, जो 5,82,649 है। सक्रिय मामले लगातार दूसरे दिन 6 लाख से नीचे है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें