कोरोना वायरस ने भारत में तोड़ा अबतक का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 55 हज़ार केस व 779 मरीजों की मौतें

देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक नए मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामले अब 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,  इनमें से 5 लाख, 45 हजार, 318 ऐक्टिव केस हैं और 10 लाख, 57 हजार, 806 लोग ठीक हो चुके हैं।  अभी तक 35,747 लोगों की मौत हो गई।देश में 30 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की आबादी को देखते हुए हर्ड इम्युनिटी (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) रणनीतिक विकल्प नहीं हो सकता। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोविड-19 का टीका नहीं बन जाता तब तक इस संबंध में उचित आचार-व्यवहार का पालन करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राजेश भूषण ने कहा कि कोविड-19 के लिए स्वदेश निर्मित दो टीकों के मनुष्य पर परीक्षण के पहले और दूसरे चरण शुरू हो गये हैं। भूषण ने यह भी कहा कि सरकार ने अब तक 50 लाख रुपये की कोविड-19 बीमा योजना के तहत 131 दावे प्राप्त किये हैं और 20 मामलों में भुगतान किया भी जा चुका है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें