भारत में पहली बार कोरोना वायरस के आकड़े ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 9 लाख 36 हजार के पार हुआ आकड़ा

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटों में देश में 29,429 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. इस दौरान 582 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं.

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है. जिनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं, 5,92,032 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्यु दर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,544,719), ब्राजील (1,931,204) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − three =