अमेरिका और चीन की जंग के बीच ब्रिटेन ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ब्रिटेन ने देश के मोबाइल प्रोवाइडरों पर 31 दिसंबर के बाद से चीनी कंपनी हुवावे से कोई उपकरण ख़रीदने पर पाबंदी लगा दी है.
इसके साथ ही 2027 तक ब्रिटिश मोबाइल प्रोवाइडर्स को अपने नेटवर्क से हुवावे के सभी 5जी किट हटाना ही होगा. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की अध्यक्षता में हुई एनसीएससी की बैठक में हुआवेई पर मई में लगाए गए नए अमेरिकी प्रतिबंधों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया.
ब्रिटेन के इस प्रतिबंध के बाद उसके नेटवर्क से हुआवेई का सामान पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.हुआवेई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के फैसले को राजनीतिकरण बताया. लंदन में चीन के राजदूत लिउ शियामिंग ने इसे ‘निराशाजनक और गलत निर्णय’ बताया. उन्होंने कहा, “क्या ब्रिटेन अन्य देशों की कंपनियों के लिए एक खुला निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण व्यावसायिक वातावरण प्रदान कर सकता है.”