भारत में कोरोना वायरस से अबतक कुल 71 लाख लोग हुए संक्रमित, 24 घंटे में आए 66,732 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 66,732 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 816 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 8,61,853 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवा की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,61,853 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 61,49,536 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.36 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 9 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। रविवार को 9,94,815 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 8,78,72,093 टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 09 अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 9,94,851 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया था। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें