भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या साढ़े 7 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 24,879 केस सामने आए हैं. इसमें 487 लोगों की मौत शामिल है. देश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 7.67 लाख हो गई है. इसमें से 2.69 एक्टिव केस हैं और 4.76 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोविड-19 से 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6 हजार 603 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।
आज महाराष्ट्र में 6,603 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,23,724 हो गई है। वहीं तमिलनाडु में 3756, दिल्ली में 2033, गुजरात में 783, तेलंगाना में 2324, उत्तर प्रदेश में 1188, आंध्र प्रदेश में 1062, पश्चिमी बंगाल में 986 नए मामले दर्ज किए गए हैं।