देशभर में जारी हैं कोरोना वायरस का हाहाकार, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 46 लाख के पार

देशभर में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 46 लाख के पार पहुंच चुकी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों का आधिकारिक आंकड़ा करीब 46 लाख है। हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का एक सर्वे देश में इससे कई गुना ज्‍यादा संक्रमण फैलने का अनुमान लगा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,201 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है।

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 46,59,985 हो गए हैं, जिनमें से 9,58,316 लोगों का उपचार चल रहा है और 36,24,197 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.66 फीसदी है। वहीं, 20.56 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें