जल्द भारत को मिलेगी स्वदेशी कोरोना वैक्‍सीन, बंदरों में विकसित किए गए वायरस के एंटीबॉडीज

कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारतीय वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है. हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी का दावा है कि जानवरों पर उसकी वैक्सीन COVAXIN का ट्रायल सफल रहा है.

हैदराबाद स्थित फर्म भारत बायोटेक ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत बायोटेक गर्व से ‘कोवैक्सीन’ के पशु अध्ययन परिणामों की घोषणा करता है. यह परिणाम एक लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में सुरक्षात्मक प्रभावकारिता प्रदर्शित करते हैं.’

भारत बायोटेक ने 20 बंदरों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटकर रिसर्च किया. एक ग्रुप को प्‍लेसीबो दिया गया, बाकी तीन ग्रुप्‍स को तीन अलग-अगल तरह की वैक्‍सीन 14 दिन के अंतराल पर दी गई. किसी भी बंदर में निमोनिया के लक्षण नहीं मिले.

कोवैक्सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर तैयार किया है. इसके मानव परीक्षण की मंजूरी भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने जुलाई में दी थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें